मिर्जापुर पड़री क्षेत्र में एक विवाहिता ने बन्द कमरे में फांसी लगाकर दी जान
मिर्जापुर थाना पड़री क्षेत्र के कोहरक देवरी गांव में एक विवाहिता ने अपने कमरे को अंदर से बन्द कर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, सूचना मिलने पर मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर जांच में जुट गई, बताया गया कि उसका विवाह 2013 में कोहरक देवरी गांव में हुआ था, मृतका कृष्णावती देवी तीन बच्चो की माँ है, उसने अपने कमरे को अंदर से बन्द करके पंखे में रस्सी सहारे फांसी लगा लिया , मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए , पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच कर रही है ,