मिर्जापुर डीजे पर डांस को लेकर घराती, बराती के बीच हुए विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या
मिर्जापुर के थाना राजगढ़ क्षेत्र के बॉर्डर पर जनपद सोनभद्र के थाना करमा के नागनार हरैया जोगीनी गांव में मंगलवार की शाम आयी बारात में डीजे पर डांस को लेकर घराती, और बराती के बीच विवाद में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें लड़की पक्ष के लोगों ने बरात में आये एक युवक को चाकू मार कर उसे घायल कर दिया, उसके साथियों द्वारा युवक को इलाज के लिए मिर्जापुर राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहा डॉक्टरों ने युवक मो मृत घोषित कर दिया, बताया गया कि नाचने को लेकर डीजे वालों से विवाद हो गया था, दोनों पक्षो के समझाने पर मामला शांत हो गया था, खाने के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर फिर कहासुनी हुई, बरात में आये युवक विकास यादव उम्र 20 वर्ष निवासी नागनार हरैया मधुपुर जनपद सोनभद्र के पेट व सिर में चाकू से वार कर घायल कर दिया गया, लोगो द्वारा घायल युवक को लेकर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, बाकी आगे की कार्रवाई सोनभद्र की करमा पुलिस करेगी ,