मिर्जापुर गणेश चतुर्थी महोत्सव का शहर से लेकर गांव तक में घूम
मिर्जापुर सहित पूरे देश मे गणेश चतुर्थी महोत्सव का शहर से लेकर गांव तक में आज भक्तो द्वारा पूजा पाठ का शुरू कर दिया गया , खैरा बाजार में भगवान गणेश की प्रतिमा वैदिक स्वस्ति वाचन मंत्रोंचार के साथ करवाया गया मंत्रोंचार व गणपति बप्पा मोर्चा के उदघोष से पूरा गाँव गूंजने लगा , आज पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है , शहर से लेकर गांव के विभिन्न जगहों पर गणपति मंदिर में श्रद्धालुओं भगवान गणेश को भोग लगाकर पूजा पाठ करते नजर आए , गणपति मंदिर भक्तगण के जयकारे से गुंजायमान रहे , भक्तगण भगवान गणपति के मोदक और चूरमे का भोग लगा रहे , अनंत चौदस तक भक्तो द्वारा दस दिनों तक भगवान गणपति की होगी विशेष पूजा अर्चना ,