भदोही के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को आर्म्स एक्ट के मामले में हुई दो वर्ष की सजा
भदोही ज्ञानपुर के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को आज भदोही ज्ञानपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेड की अदालत ने आर्म्स एक्ट के मामले में दो वर्ष की सजा सुनाया , दरसल 2010 में तत्कालीन डीएम ने भदोही ज्ञानपुर के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र के असलहा का लाइसेंस निरस्त कर दिया था , लेकिन विजय मिश्रा ने लाइसेंस निरस्त होने के बाद भो वो अपने असलहे को जमा नही किये थे , जिसको लेकर भदोही ज्ञानपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेड की अदालत में आर्म्स एक्ट का मामला चल रहा था , भदोही ज्ञानपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेड की अदालत ने बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को आर्म्स एक्ट मामले में दोषी पाते हुए , आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दो वर्ष जबकि धारा 30 के तहत 6 माह की हुई सजा सुनाया , साथ ही अदालत ने 15 हजार रुपये अर्थदण्ड जुर्माना भी लगाया है ,