भदोही औराई के दुर्गा पूजा पंडाल हुये अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई
भदोही औराई के दुर्गा पूजा पंडाल में बीती रात अग्निकांड में कुल करीब 64 लोग जलकर जख्मी हुए थे , कोई थोड़ा तो कोई बहुत ज्यादा 42 लोगो का इलाज वाराणसी के बीएचयू और कबीरचौरा सहित अलग अलग प्राइवेट हॉस्पिटलों में किया जा रहा है , दिल दहला देने वाले इस हादसे मे मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई , 60 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं , सूत्र बताते है कि की दो की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है , पुलिस ने दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष और कई अज्ञात सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है , एसआईटी टीम पूरे अग्नि कांड की जांच की जा रही है , जारी आंकड़ों में जिन पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई है , उसमें जय देवी पत्नी रमापति निवासी परसोत्तमपुर उम्र 45 वर्ष , अंकुश पुत्र दीपक सेठ निवासी जेदूपुर उम्र 12 वर्ष , नवीन पुत्र उमेश कुमार निवासी बाड़ी उम्र 10 वर्ष , आरती चौबे पत्नी जितेंद्र चौबे निवासी सेउर उम्र 48 वर्ष , हर्ष वर्धन ग्राम बारी उम्र 8 वर्ष शामिल है ,