प्रयागराज मोनी अमावस्या पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा
प्रयागराज मोनी अमावस्या पर लोगों ने संगम तट पर आस्था के सैलाब में लगाई डुबकी , तो वही सरकार की ओर से संतों एवं श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा किया गया , प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर मेला क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने शनिवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर माघ मेले के लिए खास तैयारी किया था , स्नान के अवसर पर सरकार की ओर से संतों , श्रद्धालुओं , और कल्पवासियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया , राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक इस मेले को लेकर सरकार लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है , संतों , श्रद्धालुओं , और कल्पवासियों के लिए सरकार की ओर से सुरक्षा के व्यापाक इंतजाम किए गए गये है ,