प्रयागराज माघ मेला के चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की ओर से ड्रोन से रख्खी जा रही है पैनी नजर
प्रयागराज माघ मेला 2023 के चप्पे चप्पे पर ड्रोन के माध्यम से पुलिस प्रशासन हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है कि कोई परिंदा भी पर नही मार सकता , तो वही बिना अनुमति के मेला क्षेत्र में आमजन को ड्रोन उड़ाना महंगा पड़ेगा और ड्रोन भी जब्त कर लिया जाएगा , प्रयागराज माघ मेला 2023 का सबसे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या को देखते हुए , पुलिस अत्यधिक सतर्क और सजग है मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं और स्नानार्थियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए , मेला क्षेत्र में नभ-जल-थल तीनो के साथ-साथ चप्पे चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियो पर सतर्कता के साथ चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए है , पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र के द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ड्यूटी में लगे ड्रोन पायलटों को पुलिस लाइंस के मान सरोवर सभागार में कल बीती रात ब्रीफिंग की गई , और ड्रोन पायलटों को निर्देशित किया गया कि अनाधिकृत रूप से मेला क्षेत्र में आने वाले ड्रोन व संदिग्ध व्यक्तियो पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रख्खे , उनके ड्रोन को जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे ,