गुड़गांव मेदानता में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव मुलायम सिंह यादव हाल जानने पहुचे
गुड़गांव मेदानता में आज लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव हाल जानने मेदानता पहुचे , मुलायम सिंह यादव के सेहत में सुधार नहीं हो रहा है , आईसीयू में मुलायम सिंह यादव का डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है , विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में मुलायम सिंह यादव का इलाज हो रहा है , मेदांता सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर आयी है , मुलायम सिंह यादव के किडनी में इंफेक्शन फैल गया है , शरीर में क्रिएटनिन लेवल बार-बार अनियंत्रित हो रहा है , ऐसे में सामान्य डायलिसिस के बजाए उन्हें एडवांस CRRT थेरेपी सपोर्ट पर रखा गया है , नॉर्मल डायलिसिस मशीन एक मिनट में 500 एमएल ब्लड लेती है , तो वहीं CRRT मशीन से ब्लड की खपत कम होती है , सामान्य डायलिसिस 2 से 4 घण्टे में होती है, जबकि CCRT लगातार चलती रहती है , जिसकी वजह से शरीर में क्रिएटनिन का लेवल मेनटेन करने में ज्यादा मदद मिलती है , साथ ही किडनी के रिकवरी के चांस बढ़ जाते हैं , अखिलेश यादव , शिवपाल यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य पहले से ही दिल्ली में ही मौजूद है ,