मिर्ज़ापुर हलिया अवैध सम्बन्ध की वजह से हुई वन विभाग के वॉचर की हत्या तीन गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र में बीते 4 फरवरी को वन विभाग के वॉचर जमुना प्रसाद की हत्या कर उसका शव घर से कुछ ही दूर जंगल मे मिला था , सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम पहुचकर जांच किया था , आज वन विभाग के वॉचर जमुना प्रसाद की हत्या का पुलिस ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया , वाचर की हत्या में शामिल उसके बेटों सहित तीन लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश कर बताया गया कि वन विभाग के प्राइवेट वॉचर जमुना प्रसाद की हत्या के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में स्वाट सर्विलांस , एसओजी एवं थाना हलिया की पुलिस टीमें गठित किया गया था , इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसके पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया , हत्या के पीछे उसके बेटे की पत्नी से मृतयक का अवैध सम्बन्ध रहा , जिसकी वजह से घटना कारित करने में मृतयक के दो पुत्र और एक पड़ोसी शामिल रहा , 1.संजय कुमार , 2.बुद्धसेन पुत्रगण स्व0जमुना व 3.फूलचन्द्र पुत्र स्व0पंचू निवासीगण फुलियारी थाना हलिया पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है , गिरफ्तार मृतयक के पुत्र संजय कुमार ने पूछताछ में बताया गया कि वह अपने भाई बुद्धसेन व पड़ोसी फूलचन्द्र के साथ मिलकर घर पर ही अपने पिता की पत्थर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दिया था , किसी को शक न हो इसलिए शव को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर छिपा दिया , मृतक का उसके पुत्र संजय की पत्नी के साथ अवैध संबंध था जिसे लेकर घर में आयें दिन विवाद होता था ,