मिर्ज़ापुर विंध्याचल क्षेत्र के ग्राम शिवपुर बेदउर में शराब के नशे में भिड़े दो पक्ष जमकर हुई मारपीट
मिर्ज़ापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र के ग्राम शिवपुर बेदउर में बीते देर रात्रि में शराब के नशे में धुत दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी, जिसमे दोनो पक्ष से कई लोग घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला मण्डलीय अस्पताल भेजवाया , पुलिस जानकारी के अनुसार शराब के नशे मे लड़ाई-झगड़ा हुआ है जिसमें एक पक्ष विनोद कुमार पुत्र घूरहू उम्र करीब-30 वर्ष को चोट आई है, जिसका इलाज मण्डलीय अस्पताल मे चल रहा है डॉक्टरो के अनुसार स्थिति सामान्य है, थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा विपक्षीगण शिवशंकर पुत्र बेचन उम्र करीब-40 वर्ष तथा पंकज पुत्र शिवशंकर उम्र करीब-18 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुर बेदउर थाना विंध्याचल को हिरासत मे लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है, मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ,