मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र के बबुरा में जल्लाद पुत्र ने अपने पिता को लाठी डंडे से पिटकर किया घायल
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के बबुरा भैरो दयाल गांव में आज एक जल्लाद पुत्र ने अपने वृद्ध पिता को लाठी डंडे लात घुसो से पिटकर बुरी तरह से घायल कर दिया , जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालगंज क्षेत्र के बबुरा भैरो दयाल के रहने वाले वृद्ध सहदेव का किसी बात को लेकर अपने पुत्र से कहा सुनी हो गयी , जिसको लेकर पुत्र ने अपने वृद्ध पुट सहदेव यादव का लाठी डंडे व लात घुसो से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया , जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है ,