मिर्ज़ापुर लायंस क्लब ने निर्धन कन्याओं के लिये लगाए स्टाल पालिका अध्यक्ष रहे मुख्यातिथि
मिर्ज़ापुर लालडिग्गी लायंस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव में आज निर्धन कन्याओं के विवाह के सहायता के लिये विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए , लायंस क्लब द्वारा एकदिवसीय दिवाली उत्सव में लगे स्टालों से होने वाली कमाई को निर्धन कन्याओं के विवाह कराने में सहयोग किया जाएगा , इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल मुख्यातिथि बनाये पहुचे थे , तो वही प्रयागराज लायंस क्लब से विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्पणधर दुबे कार्यक्रम में पहुंचे , मुख्यातिथि नपाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर दीपाली उत्सव मेले कार्यक्रम का शुभारंभ किया , उत्सव मेले मे विभिन्न प्रकार के मार्केटिंग और फुड के पच्चीस स्टाल लगाये गये थे , जिसमे चाट , फुल्की , पिज्जा , बर्गर , आइसक्रीम , कोल्डड्रिंक , साउथ इंडियन फूड स्टाल के साथ बनारसी लेडीज सूट-साड़ियों का स्टाल , ज्वेलरी सहित अन्य कपड़े के स्टाल भी लगाये गये , साथ ही बच्चो के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के गेम भी रखे गये थे , रंगोली और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा समाज की सेवा के लिये कई सामाजिक कार्य किया जाता रहा है , इस क्लब द्वारा पिछले कई सालों से गरीब कन्याओं की शादी में मदद कर एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है , क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र है , इस मौके पर लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे ,