मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक लखनऊ से लौटते ही दर्जनों दुखद परिवार में मिलकर शोक प्रकट करने पहुचे
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लखनऊ से लौटते ही आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में दुःखद खबर मिलने पर उनके निवास पर पहुचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनके दुःख में शामिल होते हुए , शोक संवेदना प्रकट किया , सर्व प्रथम ग्राम बरगवां में राजनाथ सिंह के पुत्र की आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट किया , ग्राम पौनी में अमरेश सिंह के पिता के निधन पर दुःख प्रकट किया , उसी गांव में कमला देवी के आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट किया , जमालपुर के ग्राम कजरी में पहुचकर सत्येंद्र सिंह की माता जी के निधन पर शोक प्रकट किया , जमालपुर के ग्राम बड़भईली में रामकुमार की पत्नी के निधन पर दुःख प्रकट किया , जमालपुर के ग्राम बिसौरा में पुनवासी प्रजापति के यह उनके पुत्र के निधन पर दुःख प्रकट किया , तो वही नरायनपुर के ग्राम मूसेपुर में पहुचकर सीताराम सोनकर के पुत्र के निधन पर दुःख प्रकट कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि सभी के परिवार को भगवान दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे , दरसल बीते दिनों इन परिवार के अलग अलग सदस्यों कि किन्ही न किन्ही वजहों से मृत्यु हो गयी थी , ये दुःखद खबर विधायक जी को पता चलते ही प्रत्येक परिजनों के निवास पर पहुचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया ,