मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक लखनऊ पार्टी कार्यालय में स्थित कमलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज लखनऊ भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में पहुचकर भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर दर्शन पूजन किया , वैसे तो सावन का हर दिन पावन माना जाता है , लेकिन शास्त्रों के अनुसार श्रावण माह के तीसरे सोमवार को दर्शन पूजन और रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व होता है , सोमवार के दिन को भगवान शिव की भक्ति का सबसे अच्छा दिन माना जाता है , मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय है , इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की कृपा अपार मिलती है , यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यही से सृष्टि का संचालन और लोगो का कल्याण करते हैं , मिर्ज़ापुर जनपद के साथ ही पूरे देश मे शिव मंदिरों में भोले शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है , आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल भी लखनऊ पार्टी कार्यालय में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में पहुचकर भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर दर्शन पूजन आशीर्वाद लिया ,