मिर्ज़ापुर में अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक महिला सहित चार लोगों गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा , थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से अभियुक्ता अंजनी देवी पत्नी जय प्रकाश निवासी बंजारी कला को गिरफ्तार किया , तो वही थाना लालगंज पुलिस ने भी 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ तीन तस्कर 1.बृजलाल कोल पुत्र स्व0 मेढू कोल निवासी मेउडी थाना लालगंज , 2.वकील पुत्र स्व0ढेलू निवासी पगार थाना लालगंज , 3.गलंदी कोल पुत्र लालचंद कोल निवासी पतार कला थाना लालगंज प्रत्येक को 10-10लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया , गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेजा ,