मिर्ज़ापुर पुलिस ने 5 लाख 50 हजार मूल्य के हीरोइन मादक पदार्थ के साथ एक को गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने 5 लाख 50 हजार मूल्य के हीरोइन मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध और अपराधियों के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सभी थानेदारों अंकुश लगाने का आदेश दिया गया है , उसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से मनोज कसेरा पुत्र ओम प्रकाश कसेरा निवासी किशुन प्रसाद की गली थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 50 हजार रूपये पुलिस ने बरामद कर कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा ,