मिर्ज़ापुर पुलिस ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा ल पर दिनांकः 24.08.2022 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अभियुक्त के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था कि घर पर मुझे अकेला पाकर मेरे घर में घुसकर दुष्कर्म किया पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ ने महिला के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को दिया गया था , पुलिस ने धारा 376 , 457 भादवि में पर्याप्त साक्ष्य संकलन करते हुए 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त सुहैल खान पुत्र स्व0 मजीद खान निवासी सिविल लाइन गोसाई तालाब विजय गार्डन के पास को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,