मिर्ज़ापुर निकाय चुनाव की अभी डुगडुगी बजी नही फिर भी सोशल मीडिया पर चल रहे अनेकों दावेदार
मिर्ज़ापुर सहित पूरे प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव की अभी चुनाव आयोग की तरफ से डुगडुगी बजी नही है , फिर भी सोशल मीडिया पर सभासद से लेकर अध्यक्ष तक के अनेकों दावेदार अपना बायोडाटा के साथ अपनी अच्छाई शेयर करना शुरू कर दिए है , निकाय चुनाव की डुगडुगी बजने से पहले दावेदारी जंग सोशल मीडिया पर शुरू हो गया है , मौसम में थोड़ी गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है , लेकिन निकाय चुनावों की आहट ने पूरे शहर के दावेदारों से गर्मी पैदा कर रख्खी है , भले ही अभी चुनाव की घोषणा नही हुआ है , लेकिन त्योहारी माह होने की वजह से जगह जगह सड़को और खम्बो पर बैनर पोस्टर लटके देखे जा सकते है , साथ ही सोशल मीडिया नेताओं को अपनी बात रखने का एक अच्छा मदद मिल रहा है , हर पार्टी में दावेदारों को सिंबल देने का फैसला पार्टी प्रदेश नेतृत्व तय करेगा , लेकिन शुरू होने वाले चुनावी नूरा-कुश्ती में क्षेत्र की जनता क्षेत्र में कराये गए ऐतिहासिक काम को लेकर अपने जनसेवक और विकास पुरुष को बखूबी जान व पहचान कर आगामी चुनाव में अपना सेवक चुनने का मन पहले ही बना चुकी है ,