मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष चल रहे लोकप्रियता के शिखर पर ज्यातर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने कार्य और कुशल व्यवहार की वजह से लगातार लोकप्रियता के शिखर पर चल रहे है , नगर क्षेत्र में होने वाले ज्यातर सामाजिक कार्यक्रमो में आयोजक उंन्हे बतौर मुख्यातिथि के रूप में अपने कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित करते आ रहे है , आज विन्ध्याचल क्षेत्र में नाबार्ड द्वारा सगरा के प्रबोधिनी शक्ति धाम में तीन दिवसीय दीपावली मेला के आयोजन में बतौर मुख्यातिथि पहुचे पालिका अध्यक्ष को महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बुके भेंट कर पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया गया , नपाध्यक्ष ने माँ विंध्यवासिनी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर फीता काटकर दीपावली मेला का शुभारंभ किया , दीपावली मेला में हस्तनिर्मित वस्तुओं एवं पदार्थों का स्टाल लगाया गया था , जिसमे महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित दिया-दियली , अगरबत्तियां , बैग्स , चिप्स , पापड़ , आचार सहित कई अन्य स्टालों को भी लगाया गया था , पालिका अध्यक्ष ने महोत्सव में लगे एक-एक स्टालों पर जाकर महिलाओं द्वारा बनायी गयी वस्तुओं को देखते हुए कुछ सामानों की खरीददारी कर उनके हौसले को बढ़ाया , अपने संबोधन में महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन के सदस्यों की सराहना करते हुये कहा कि फाउंडेशन के सभी सदस्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने का काम रहे है , उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुये , लोगो को महिलाओं द्वारा तैयार किये हस्तनिर्मित वस्तुओं को खरीदकर इनके हौसला को बढ़ाना चाहियें , इस मौके पर अध्यक्ष नन्दनी मिश्रा , राजेश मिश्रा , आशीष मिश्रा , अंकिता अग्रहरि , मंजूलता विश्वकर्मा के साथ भारी संख्या में और भी लोग मौजूद रहे ,