मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल से गुम हुआ तीन वर्षीय बालक को पुलिस ने खोज सौपा परिजनों को
मिर्ज़ापुर जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए आयी एक महिला का तीन वर्षीय पुत्र कही गुम हो गया , काफी खोज बिन के बाद भी जब बच्चा नही मिला तो बच्चे की माँ ने अस्पताल परिसर के पुलिस चौकी में सूचना दिया , पुलिस ने दो घंटे के अंदर तीन वर्ष के मासूम बच्चे को कचहरी के पास से खोज निकाला , दरसल पूरा मामला ये है कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आयीं थी , इसी दौरान अस्पताल परिसर में उनका 03 वर्षीय पुत्र कहीं गुम हो गया , काफी खोजबीन के बाद भी महिला का बच्चा नही मिला , जिसकी सूचना चौकी प्रभारी अस्पताल को दी गयी , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर अरविन्द कुमार मिश्रा व चौकी प्रभारी अस्पताल उप-निरीक्षक हरिशंकर यादव द्वारा पुलिस बल के साथ खोज बिन शुरू किया , दो घंटे में ही पुलिस ने बच्चे को जनपदीय न्यायालय के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया , परिजनों द्वारा चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण को धन्यवाद देते हुए पुलिस की प्रशंसा की ,