मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में महिला की मौत दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के भैंसा गांव में कल संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता महिला 24 वर्षीय कृतिका फंदे पर लटककर अपनी जान दे दिया था , मायके वालो ने ससुराल वालो पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए , पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया था , दरसल भदोही थाना औराई क्षेत्र के सारीपुर गांव के रहने वाले रविशंकर पाठक अपनी पुत्री कृतिका उम्र 24 की शादी 2021 में भैंसा गांव के रहने वाले योगेश दुबे से किया था , कल शनिवार को कृतिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया , रविशंकर पाठक ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में नामजद लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना कछवा पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आज अभियुक्त 1.योगेश कुमार दुबे पुत्र स्व0अवधेश दुबे 2.सुषमा दुबे पत्नी स्व0 अवधेश दुबे को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,