मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में बालेश्वर महादेव मन्दिर पर दर्शन करने भारी श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के कटका के पास गड़ौली धाम के बालेश्वर महादेव मन्दिर पर आज दर्शन करने आने वाले भारी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा , गंगा तट पर विराजमान महादेव भगवान शंकर के इस मंदिर पर पिछले एक माह से अखण्ड संकीर्तन का पाठ चल रहा है जो पूरे श्रावण मास तक चलता रहेगा , जिसका समापन श्रावण शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को किया जाएगा , गडौली धाम गंगा के तट पर स्थापित बालेश्वर शिव भगवान के दर्शन करने के लिए दूर दराज से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है , श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसको घ्यान में रखते हुए फाउण्डेशन द्वारा दर्शन पुजन करने के लिए स्वयं सेवको को लगाया गया है , पुरी निगरानी फाउण्डेशन के संस्थापक भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा द्वारा स्वयं की जा रही है , बताया जा रहा है कि इस धाम में गौरी शंकर की 108 फीट की मुर्ति की जल्द ही स्थापना होनी है जो निर्माण की प्रक्रिया में हैं ,