मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में पैर फिसलने से नहर गिरे किसान की डूबने से मौत
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम बडभूइली के रहने वाले किसान जो अपने खेत में पानी ले जाने के लिए नहर से इंतेजाम कर रहा था , की अचानक पैर फिसलने से किसान पानी भरे नहर में गिर गया डूब से उसकी मौत हो गयी , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बडभूइली के रहने वाले किसान विदेशी उर्फ रामअचल पुत्र स्व0 बेचू उम्र करीब-48 वर्ष जो खेत की सिंचाई के लिए नहर से पानी ले जाने के दौरान पैर फिसलने से नहर के अन्दर गिर गए , जिससे पानी में डूबने से उनकी मृत्यु हो जाने की सूचना उनके छोटे भाई रामचन्द्र पटेल द्वारा दी गयी , सूचना के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी ,