मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र मेंअफीम की खेती करने वाले दो गिरफ्तार 06 करोड़ मूल्य के 6840 अफीम पौधे बरामद
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर व रामजीपुर में पुलिस ने छापेमारी कर अफीम की खेती करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया उनके खेत से करीब 06 करोड़ मूल्य के 6840 अफीम के पौधे बरामद किये, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम फत्तेपुर व रामजीपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अफीम पोस्त की अवैध रुप से खेती की गई है , सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रुप से अफीम की खेती करने वाले 02 लोग 1.रामवृक्ष पाल पुत्र भूल्लर राम पाल निवासी ग्राम रामजीपुर थाना अदलहाट व, 2.प्रेमनाथ सिंह पुत्र रामनन्दन निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर लिया , कुछ अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दी, गिरफ्तार रामवृक्ष पाल के खेत में अवैध रुप से लगाए गए अफीम-पोस्त के 1710 पौधे, तो वही प्रेमनाथ सिंह के खेत में लगाए गए अफीम-पोस्त के 1930 पौधे तथा मौके से फरार तीसरे अभियुक्त के खेत में अवैध रुप से लगाए गए अफीम-पोस्त के 3200 कुल 6840 पौधे डोडा के साथ पुलिस ने बरामद किया, पुल्स द्वारा उसकी अनुमानित कीमत ₹ 06 करोड़ रुपये बतायी गयी , पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 8/18/25 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया,