मिर्जापुर शिया समुदाय के द्वारा गुरुवार को मजलिस के आयोजन में कुर्बानियों पर डाला जाएगा प्रकाश
मिर्जापुर शिया समुदाय के लोगो द्वारा इस गुरुवार को मजलिस का एहतेमाम किया गया है , जिसमें हज़रत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 साथियों की कुर्बानी पर मजलिस के द्वारा प्रकाश डाला जाएगा , गैबी घाट स्थित सैय्यद जै़ग़म अली के आवास पर ये मजलिस का आयोजन किया गया , आज हुए मजलिस को संबोधित करते हुए सैय्यद तनवीर रजा़ ने इमाम हुसैन के छोटे भाई और सिपहसालार हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम की वफा़दारी और बहादुरी पर प्रकाश डाला , उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने अपने भाई हजरत अब्बास के प्यासे बच्चों के लिए पानी लाने के लिए नहरे फुरात नदी पर भेजा लेकिन यजी़दी फौज ने धोखे से उन पर हमला करके उनका हाथ काट कर उनको शहीद कर दिया , मजलिस के बाद शिया समुदाय के लोगों द्वारा मातम किया गया ,