मिर्जापुर चील्ह तिलठी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक कि मौत दूसरा घायल
मिर्जापुर चील्ह क्षेत्र के नयेपुर तिलठी गांव के पास आज दो मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने टक्कर हो जाने से एक युवक कि मौत हो गयी , तो वही दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया , बताया गया कि तेज रफ्तार दोनो बाइक सवार अनियन्त्रित होकर आपस मे आमने सामने भीड़ गये , और बुरी तरह से घायल हो गये , क्षेत्रीय ग्रामीणों की मदद से दोनो घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया , जहा डॉक्टरों ने घायल अभय कुमार विश्वकर्मा जो चील्ह श्री पट्टी गांव का रहने वाला था उसे मृत्यु घोषित कर दिया , तथा दूसरा युवक अमित कुमार जो गोपीगंज क्षेत्र का रहने वाला था , उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया , सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने मृतयक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही किया गया ,