मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर रविवार को 75.730 मीटर के पास स्थिर वार्निंग लेवल से एक मीटर दूर
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर रविवार को दिन में बढ़ते हुए 75.730 मीटर के पास पहुंचकर स्थिर दर्ज किया गया, जो वार्निंग लेवल से सिर्फ एक मीटर दूर है, और खतरे के निशान से दो मीटर दूर है, गंगानदी का जलस्तर बढ़ते हुए तटवर्ती क्षेत्रो के कई गांव में फसल जलमग्न हो गया है, ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है, आज रविवार को सुबह 08 बजे कल से 14 सेंटीमीटर गंगानदी का जल स्तर बढ़ा था, दोपहर 12 बजे और फिर शाम 04 बजे तक गंगानदी के जलस्तर 75.730 मीटर पर स्थिर दर्ज किया गया, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे का निशान 77.774 मीटर पर दर्ज है,