मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बैठक की स्पांशरशिप के माध्यम से लोगो को जोड़ने पर चर्चा
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक की गई, बैठक मेें जिला स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा यथा-एथलेक्टिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारतोल्लन, बैडमिंटन, फुटबाल एवं जूडो आदि के खेलो के आयोजन पर चर्चा की गई, जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के उद्यमी कारपेट व्यवसायी, विभिन्न कालेजो, बैंकर्स व अन्य व्यवसायियों तथा एन0जी0ओ0 को खेल प्रतियोगिताओ में जोड़ते हुए स्पांशरशिप भी कराया जाए ताकि लोगो को रूझान खेल प्रतियोगिताओ के तरफ बढ़े तथा खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन हो सके, उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियो के संबंध में व उनके अनुभवो अथवा विभिन्न खेलो के बारे मे उन लोगो से लेख, फीचर आदि लेकर जनपद के बारे में भी लेख फीचर तैयार करते हुए वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन करवाने की दिशा में कार्य किया जाए ताकि खिलाड़ियो व आने वाले प्रतिभाओ का प्रचार प्रसार किया जा सके,