मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात क्षेत्र में घर व भूसे के कमरे में आग लगाने के आरोप में महिला पुरुष सहित पांच गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अहमलपुर में बीते दिन 18 जून को सड़क हादसे में पिकअप के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गयी थी, बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने आरोपी के गांव में पहुंचकर उसके घर एवं भूसे के कमरे में आग लगा दिया गया था, इस मामले में रोमी पत्नी महेन्द्र यादव के द्वारा थाना कोतवाली देहात में तहरीर दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आज मुखबिर की सूचना के आधार पर अहमलपुर गांव से 1.सोनू पुत्र स्व0जगत प्रकाश देव, 2.दूधनाथ पुत्र स्व0दुखरन, 3.चन्दू पुत्र दशरथ, 4.मन्तारा देवी पत्नी दूधनाथ व 5.मिला देवी पत्नी बच्चेलाल, पांच लोगो को धारा 326(g), 326(f), 333, 61(2), 324(4), 352, 351(2), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायालय से जेल भेजा ,