मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन ने आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में यातायात माह नवम्बर 2024 नवनिर्मित ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम का फ़ीता काटकर लोकार्पण किया, उसके बाद यातायात माह नवम्बर जागरूकता सम्बन्ध में स्कूली छात्र, छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहने व कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाये, नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है, उसके बाद यातायात जागरूकता रैली को उच्चाधिकारीगण के साथ हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया, इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, आरटीओ, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, यातायात प्रभारी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राएं, शिक्षकगण व पुलिस कर्माचारी मौजूद रहे ,