मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी ने छठ पूजा की दृष्टि घाटो पर साफ सफाई का निरीक्षण किया Posted : 04 November 2024

मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी ने छठ पूजा की दृष्टि घाटो पर साफ सफाई का निरीक्षण किया

मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने आगामी छठ पूजा की दृष्टि आज नगर क्षेत्र के गंगा घाटो पर जाकर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए, अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभाग अधिकारियों को कुछ और आवश्यक निर्देश दिया, आगामी छठ पूजा एवं जेठवन एकादशी के मद्देनजर नगर के बरिया घाट, नारघाट, गऊ घाट, संकटाघाट, पक्के घाट, सुंदरघाट, बाबा घाट, पर शिल्ट हटाने के कार्य का व साफ सफाई व पेयजल, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं का अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने निरीक्षण करते हुए, अधिकारियों को कुछ और आवश्यक निर्देश दिया,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel