मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने आगामी छठ पूजा की दृष्टि आज नगर क्षेत्र के गंगा घाटो पर जाकर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए, अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभाग अधिकारियों को कुछ और आवश्यक निर्देश दिया, आगामी छठ पूजा एवं जेठवन एकादशी के मद्देनजर नगर के बरिया घाट, नारघाट, गऊ घाट, संकटाघाट, पक्के घाट, सुंदरघाट, बाबा घाट, पर शिल्ट हटाने के कार्य का व साफ सफाई व पेयजल, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं का अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने निरीक्षण करते हुए, अधिकारियों को कुछ और आवश्यक निर्देश दिया,