Advertisement

मिर्जापुर के रामधनी और आंनद, चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर 15 किलो चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार

मिर्जापुर के रामधनी और आंनद, चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर 15 किलो चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार
मिर्जापुर चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने मिर्ज़ापुर के रामधनी व आंनद, के बैग की तलाशी के दौरान दोनों के पिठू बैग से 15 किलो चांदी के आभूषण बरामद करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया, बरामद चांदी की क़ीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपये बताई गई, जीआरपी ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है , बताया गया कि मिर्जापुर के रामधनी व आंनद, दोनों अपने पिठू बैग में 15 किलो चांदी के आभूषण लेकर 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से कानपुर से बिहार जा रहे थे , डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी चेकिंग के दौरान दोनो के पास से 15 किलो चांदी के आभूषण जीआरपी ने किया बरामद कर इनकम टैक्स को इसकी जानकारी दे दिया है , बरामद आभूषण की कीमत 12 लाख से ज्यादा की बताई गई है ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें