मिर्ज़ापुर पहुंचे आज प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी नंद गोपाल नंदी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विकसित भारत, राम जी योजना किसान, मजदूर और गांव के हित में है, पूरे देश के किसान नेता, किसान संगठन और जो रियल में किसान है, किसानों के हितैषी है, वह सभी लोग इसका स्वागत कर रहे हैं, विपक्ष के पेट में राम नाम से दर्द और बौखलाहट है, नंदी ने कहा कि पूरा विपक्ष राम का नाम आते ही उनके पेट में दर्द और बौखलाहट होता है, कहा कि अगर इस विधेयक का नाम अस्सलाम वालेकुम होता तो शायद यह लोग विरोध ना करते, क्योंकि इस विधेयक का नाम, विकसित भारत जी राम जी है, इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं, जो गांव के विकास की बात करता है, वह इस तरह की बात नहीं करता, जिसको आधा मेरा, आधा तुम्हारा करना है, वही इस तरह की बात करता है ,
Share: