maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अहरौरा में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की पावन शोभा यात्रा Posted : 20 June 2023

मिर्ज़ापुर अहरौरा में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की पावन शोभा यात्रा

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के सत्यानगंज स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में विराजमान ठाकुर जी के नाम से विख्यात मोर मुकुट बांके बिहारी के रूप में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष पर भगवान जगन्नाथ की पावन शोभा यात्रा निकाली गई , भगवान को मंदिर के पुजारी अमरेश चन्द्र पाण्डेय व आशीष पाण्डेय ने स्नान कराकर वस्त्र अलंकार आभूषण व मनमोहक पूष्ष मालाओं से सजाकर मंगल आरती किया , भगवान जगन्नाथ की पावन शोभा यात्रा में सैकड़ों भक्त जयकारा लगते हुए आगे बढ़ते रहे , भगवान जगन्नाथ जी की रथ शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए संत्यानगज नई बाजार बाजारगंज कसरहट्टी, चौक बाजार, टिकरा खंरजा साहुआईन का गोला पाण्डेय जी का गोला होते हुए रामसागर पोखरे के विशाल शिव मंदिर परिसर में पहुंचती है , वहा से आरती प्रसाद वितरण के बाद भक्त मंदिर पहुचकर प्रसाद ग्रहण करते है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel