मिर्ज़ापुर बरौंधा क्षेत्र में सैकड़ो वर्ष से लगातार लगने वाला लक्ष्मी नारायण मेला में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल दर्जनों साथियों के पहुचकर पाताल लोक से निकले भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का दर्शन पूजन किया , विष्णु शयनी एकादशी के दिन पिछले सैकड़ों वर्षों से मेला कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है , लगने वाले मेला के पीछे के बारे में बताया गया कि शहर के कोई प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा पीने के लिए बरौंधा मंदिर के पास कुआं की खुदाई करा रहे थे , खुदाई के दौरान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति मिली , सपने में व्यापारी को मंदिर निर्माण कराकर मूर्ति स्थापित करने का सपना दिखाई दिया , व्यापारी द्वारा मंदिर निर्माण कराकर मूर्ति की स्थापना कराया , वर्षों से निःसंतान व्यापारी को संतान की प्राप्ति हुआ , तभी से विष्णु शयनी एकादशी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन भव्य लक्ष्मी नारायण का श्रृंगार व पूजन किया जाने लगा , ऐसी मान्यता है कि विष्णु शयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजा करने से वर्ष भर भरण पोषण की कमी नहीं होता , मंदिर पर भव्य श्रृंगार व पूजन तथा अखंड रामायण का पाठ के साथ रात्रि जागरण का कार्यक्रम भी चलता रहा , जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल दर्जनों साथियों के साथ पहुचकर दर्शन पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लिया , पूरे जनपद से हजारों की संख्या श्रद्धालु आस्था से दर्शन पूजन करने व भक्ति जागरण में पहुचे थे ,