maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को देखते हुये घाटों पर विशेष साफ-सफाई का आदेश Posted : 08 July 2022

मिर्ज़ापुर में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को देखते हुये घाटों पर विशेष साफ-सफाई का आदेश

मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद की ओर से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को ध्यान रखते हुए घाटों पर विशेष साफ-सफाई को लेकर आज मुख्य सफाई निरीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के कार्यालय पर एक बैठक किया गया , दरसल नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल कुछ दिन पहले कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया था , साफ-सफाई को लेकर पालिका के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किया था , की सावन माह में शुरू होने कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को गंगाजल भरते समय भरपूर साफ सफाई रहना चाहिए , आज उसी तैयारियों लेकर कर मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ अन्य अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को लेकर कर निर्धारण अधिकारी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक ने पालिका के प्रधान कार्यालय पर सफाई नायको के साथ बैठक किया , इस बैठक में सभी सफ़ाई नायको को घाटों पर विशेष साफ-सफाई के साथ कांवड यात्रा वाले मार्गो पर भी सफाई का निर्देश दिया गया , घाटों पर प्रकाश विभाग को स्ट्रीट लाइट दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया , इस मौके पर जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह , जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव , सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा , सफाई नायक आशीष के साथ और भी अधिकारी व कर्मचारिवमौजुड़ रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel