maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर माँ विन्ध्यवासिनी धाम में मंगल आरती में दर्शन करने पहुचे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव Posted : 08 July 2022

मिर्ज़ापुर माँ विन्ध्यवासिनी धाम में मंगल आरती में दर्शन करने पहुचे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी धाम में भोर के तीन बजे अचानक प्रशासनिक अमला का हलचल बढ़ने मन्दिर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था देख स्थानीय लोगो के कुछ समझ मे नही आ रहा था , तभी थोड़ी देर बाद उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी धाम में पहुचकर मंगल आरती के समय माँ विन्ध्यवासिनी देवी का झांकी से खड़े होकर दर्शन पूजन किया , बताया जा रहा है कि चल रहे गुप्त नवरात्रि की नवमीं तिथि पर दर्शन पूजन का बहुत महत्त्व होता है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त नवरात्रि के पुनीत अवसर पर उनका व्यक्तिगत अनुष्ठान विन्ध्याचल मे चल रहा था , जिसकी पूर्णाहुति भी उन्होंने हवन के माध्यम से कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया , प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के दर्शनोपरांत मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने उन्हें माँ विन्ध्यवासिनी का चित्र अर्पण कर किया , मौके पर अपर पुलिस महानिरीक्षक आर के सिंह , पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र , अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा , नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय के साथ और भी अधिकारीगण मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel