
मिर्जापुर बरियाघाट घाट पर विजयादशमी मेला में अलग अलग झांकियों को देखने के लिए लाखों दर्शनार्थियो की भीड़ उमड़ी , प्रशासम और रामलीला कमेटी बरियाघाट ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सारी व्यवस्था पहले से बना लिया था , क्यों कि पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि इस वर्ष पहले से ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद लगाया गया था , मेंले की शुरुआत पंचमुखी महादेव के भव्य श्रृंगार करते हुए आरम्भ हुआ , मेले में राम दरबार के साथ दो दर्जन झाँकियों बनायी गयी थी , जिसमें राम जन्मभूमि , हर-हर शम्मू , माता वैष्णो देवी का गुफा मेले में आये लोगो का आकर्षण का केन्द्र रहा , पूरे मेला क्षेत्र में शानदार लाइटिंग की वजह से हर तरफ बेहतरीन रौशनी के कारण जगमगा रहा था , इस वर्ष रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल की पूरी टीम के साथ पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने मेला में आने भीड़ को लेकर शानदार व्यव्यस्था किया गया था , हर अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर को कस रख्खा था , रावण दहन को देखने के लिए भी भारी भीड़ मौजूद रही ,


