Advertisement

राजधानी तेजस एक्सप्रेस में बम की सूचना पर डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन खाली करा बम व डॉग स्क्वायड ने की चेकिंग

राजधानी तेजस एक्सप्रेस में बम की सूचना पर डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन खाली करा बम व डॉग स्क्वायड ने की चेकिंग
पटना नयी दिल्ली 12309 राजधानी तेजस एक्सप्रेस में शनिवार को बम होने की सूचना मिलने पर पूरे रेल महकमे में हड़कंप मच गया, ट्रेन को डीडीयू जंक्शन पर रोक कर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड टीम के साथ तीन घंटे तक हर एक बोगी में चेकिंग अभियान चलाया, 12309 पटना नयी दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस में बम कि सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर शनिवार की रात 10:00 बजे ट्रेन डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही ट्रेन को खाली कराया गया, उसके बाद बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीम ने एक एक कर राजधानी एक्सप्रेस के सभी 16 कोच को चेक करते हुए तलाशी लिया, ट्रेन में जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली, तीन घंटे चले तलाशी अभियान के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया, बम की गलत सूचना देने वाले नंबर की जांच की जा रही है, चेकिंग अभियान के दौरानसीओ पीडीडीयू नगर, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ सीओ जीआरपी रेल अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें