मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज राजगढ़ के धनसिरिया में बीते 02 जनवरी से पटेल स्टेडियम धनसिरिया राजगढ़ में चल रहे कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विजेता टीम व उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया, आज फाइनल मैच चौखड़ा बनाम चित्रांश के बीच मैच खेला गया, इसमे पहले चित्रांश बल्लेबाजी करते हुए 115 रन का लक्ष्य दिया, उसके बाद चौखड़ा के टीम मैदान में उतरकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर विजेता हो गयी, विजेता चौखड़ा टीम को पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने चमचमाती ट्रॉफी व ₹20000 नगद एवं एक-एक मेडल प्रदान दिया, उपविजेता चित्रांश को एक भव्य ट्रॉफी व ₹10000 नगद के साथ सभी अन्य खिलाड़ियों को मेडल प्रदान दिया, तो वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फरहान को तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विशाल को दिया ,
Share: