maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विंध्याचल विंध्यवासिनी मंदिर पर तीर्थपुरोहितों ने यात्रियों संग पकड़ा फर्जी पंडा पुलिस के हवाले किया Posted : 13 April 2024

मिर्ज़ापुर विंध्याचल विंध्यवासिनी मंदिर पर तीर्थपुरोहितों ने यात्रियों संग पकड़ा फर्जी पंडा पुलिस के हवाले किया

मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी मंदिर पर आज यात्रियों को दर्शन के लिए ले जाते समय एक नकली पंडा को मंदिर पर ड्यूटी कर रहे तीर्थपुरोहितो ने पकड़ा, घटना सुबह करीब नौ बजे के आस पास की है, मिली जानकारी के अनुसार न्यू वीआईपी मार्ग से तीर्थपुरोहितो वाली पंक्ति में एक व्यक्ति पंडा लोगो के लिए निर्धारित वेष भूषा में कुछ यात्रियों को लेकर मंदिर में जा रहा था , तभी ड्यूटी पर तैनात तीर्थपुरोहित आशुतोष पाठक की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी उन्होंने उस व्यक्ति को टोका और अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा, व्यक्ति कई बहाने बनाने लगा, संदिग्ध प्रतीत होने पर तीर्थपुरोहितो ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया जहां उसकी शिनाख्त सोनू बिंद पुत्र कमला बिंद निवासी गोसाईपुरवा के रूप में हुई, विंध्याचल थाना प्रभारी दया ओझा ने बताया की उसे जेल भेजा जा रहा है, नवरात्र के दौरान किसी भी बड़ी घटना से निपटने के लिए वैसे टी भारी पुलिसबल के अलावा आतंकी निरोधी दस्ते की भी तैनाती की गई है , पंडो के लिए निर्धारित ड्रेस कोड में अक्सर बाहरी श्रद्धालु भी देखे जाते है, आवश्यक है की मंदिर परिसर में ऐसे संदिग्धों की पहचान पत्र की सघन जांच पड़ताल हो,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel