मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में चल रहे नवरात्र मेला में बिना लाइन के दर्शन कराने को लेकर दो पंडा गुटों में आपस मे विवाद हो गया, जिसमे एक पड़ा गुट की तरफ से दूसरे पर कैंची से वार कर दिया गया, जिसमे दो लोग घायल हो गए, घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार विंध्यवासिनी धाम के न्यू वीआईपी मार्ग पर दर्शनार्थी को बिना लाइन के दर्शन पूजन के लिए ले जाने को लेकर मना करने पर दो पंडो के बीच दो दिन पूर्व विवाद हुआ था, आज मंगलवार को शिव नंदन जब मंदिर के लिए निकले तो दूसरे पक्ष ने रोके जाने का विरोध किया जिस पर विवाद बढ़ गया, इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर कैंची से हमला कर दिया, जिसमे दो सगे भाई केशरी नंदन व शिव नंदन घायल हो गए, घायल की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले दर्ज कर दो ल9गो को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा जांच कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है,