मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी जंगल में आज पुलिस और गोतस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में एक गोतस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसके दो अन्य साथी सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस द्वारा बताया गया कि आज सुबह सूचना मिली कि थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत सेमरी जंगल में कुछ गोतस्कर जानवरों को एक पिकअप पर लाद कर ले जाने वाले है, सूचना के आधार पर थाना अदलहाट व थाना राजगढ़ पुलिस ने सेमरी जंगल में गोतस्करों को चारो तरफ से घेर लिया, इस दौरान गोतस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गयी, पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक गोतस्कर सलीम कुरैशी के दाहिनें पैर में गोली लगने के बाद उसके दो अन्य साथियों सहित तीनो गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, गोतस्करों के कब्जें से 15 गोवंश, एक पिकअप वाहन व अवैध असलहा बरामद हुए, घायल बदमाश सलीम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ ले जाया गया,