maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने चौपाल में पहुंच लोगो की सुनी समस्या, कई गांव में विधायक का आज भी दौरा जारी Posted : 23 March 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने चौपाल में पहुंच लोगो की सुनी समस्या, कई गांव में विधायक का आज भी दौरा जारी

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कई चौपाल में पहुंच ग्रामीण लोगो की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर उसका निस्तारण किया, उसके बाद विधायक जी कई गांव में दौरा करते हुए लोगो से शिष्टाचार मुलाकात किया, विधायक जी पटेहरा कला के ग्राम अमोईपुरवा टऊआं मे आयोजित जनचौपाल में पहुंचकर आम लोगो की एक-एक समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कराया, उसके बाद ग्राम पटेहरा के ही आजादपुर में गणेश जी के मंदिर के निर्माण कार्य को देखते हुए, मंदिर में सहयोग हेतु आस्वासन दिया, इसके बाद ग्राम अमोईपुरवा (टऊआं) में फूलचंद कोल के यहां, ग्राम देवरी कटईया मे रामनगीना सिंह जी के यहां, और ग्राम समसदिया (राहकलां) में रामप्रकाश बिंद के यहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शिष्टाचार मुलाकात करते हुए सभी का हाल-चाल लिया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel