maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक का आज क्षेत्र के दर्जनों गांव में सुबह से ही ताबड़तोड़ तूफानी दौरा Posted : 29 April 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक का आज क्षेत्र के दर्जनों गांव में सुबह से ही ताबड़तोड़ तूफानी दौरा

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों से अधिक गांव में सुबह से ही ताबड़तोड़ तूफानी दौरा करते हुए, अनेको कार्यक्रमो में शामिल हुए, विधायक जी सर्वप्रथम ग्राम बहुती पोस्ट-बलहरा में विजय शंकर तिवारी व अरविंद तिवारी के यहां लड़के का उपनयन संस्कार मे शामिल होने पहुंचे, उसके बाद ग्राम मझवानी पोस्ट कोटवा पांडेय में हरिश्चंद्र पटेल की पुत्री की शादी मे शामिल होने पहुंचे, उसके बाद पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का काफिला ग्राम व पोस्ट पड़रिया कलांं पहुंचा, यहाँ पर विधायक जी रामनरायन साहू की पुत्री की शादी मे, विकासखंड पटेहरा के ग्राम व पोस्ट कन्हईपुर के रहने वाले मारकंडेय सिंह एवं अटल सिंह के यहां लड़की की शादी में शामिल होने के लिए शिवद्वार रोड घोरावल सोनभद्र के कान्हा मैरिज लान पहुंचे, विकासखंड राजगढ़ के ग्राम अटारी में धर्मेंद्र चौहान की पुत्री की शादी, व ग्राम कलवारी खुर्द के रहने वाले हृदय नरायन सिंह एवं नंदकुमार सिंह के यहां लड़की की शादी में शामिल होने के लिए बाबा उत्सव लान बघौड़ा पहुंचे, उसके बाद पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम भांवा बाजार मे ग्राम प्रधान अजय सोनी एवं शिवचंद केसरी के आवास पर जाकर क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार मुलाकात कर लोगो का हाल चाल लेते हुए आगे विधायक जी ग्राम बहेरी में जितेंद्र प्रजापति के यहां लड़की की शादी मे शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे, इसी तरह ग्राम कुबां खुर्द में श्री राम अनुज सिंह की पुत्री की शादी मे शामिल होकर अपने आशीर्वाद दिया, विधायक जी का ताबड़तोड़ दौरा आगे भी जारी रहा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel