मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र स्थित बाजार में जिला सहकारी बैंक से 10 हजार रुपये जेब में रखकर बैंक की सीढ़ी से उतरते समय एक उचक्के ने सीढ़ी पर ही व्यक्ति की जेब से पैसा छीन कर भाग गया, पैसा छीनकर भागते हुए उचक्के का फ़ोटो नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक व्यक्ति पैसा लेकर भाग रहा है, जिसका फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, मामला सोमवार का है, लालगंज क्षेत्र के थरपरसिया गांव रहने वाले ओमप्रकाश दुबे जिला सहकारी बैंक से अपने खाते से सोमवार को दोपहर 10 हजार रुपये निकालकर बैंक की सीढ़ी के रास्ते नीचे उतर रहे थे, तभी सीढ़ियों पर जेब में आगे रखा दस हजार रुपये को एक उचक्का लेकर भागने लगा, शोर मचाते हुए पीछा भी किया, लेकिन वह भाग गया, पुलिस ने पूरी घटना दुबार रोड पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भागता युवक कैद हुआ है, जब के8 बैंक का सीसीटीवी कैमरा खराब बताया गया ,