मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बीते कई दिनों से लखनऊ में डेरा डाल अपने विधानसभा क्षेत्र में कई नई विकास योजना की मंजूरी के लिए डंटे रहे, लखनऊ से बीती रात वापस लौटते ही आज अपने आवास कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कर, अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों का हाल जानने व मुलाकात करने के लिए विधायक जी दर्जनों गांव में भ्रमण कर लोगो से की शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना, सबसे पहले विधायक जी दुःखद समाचार की जानकारी मिलने पर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरा बरहो में लक्ष्मण सिंह के निवास पर पहुंच उनके बहू के निधन पर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, उसके बाद ग्राम सेमरा बरहो मे ही ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह के यहा बैठकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना, इसी तरह से ग्राम नदिहार मे महादेव केसरी के यहाँ, ग्राम ददरा में डाo अशोक कुमार सिंह के यहां, ग्राम भावां मे आदर्श सिंह के यहां, ग्राम पचोखरा में श्याम बिहारी सिंह के यहां बैठकर क्षेत्रीय लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया, इसी तरह से पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल दर्जनों गांव में जाकर लोगो से मुलाकर कर क्षेत्रवासियों का हाल जाना,