मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा स्टेशन रोड स्थित पप्पू होटल पर बीती देर रात बड़ी संख्या में पहुंचे असमाजिक तत्त्वों द्वारा उत्पात मचाते हुए काफी देर तक पत्थर बाजी कर तोड़फोड़ की गई, साथ ही जाम से मारने की धमकी देने सहित सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, जिसको लेकर आज कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के कार्यालय में जाकर प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमे कल रात 10:30 बजे की घटना जो कांग्रेस के नेता एवं प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष रमेश प्रजापति पप्पू के नए होटल जो रोडवेज चौराहे के पास है कुछ स्थानीय गुंडों के द्वारा ग्राहकों और होटल मालिक के बच्चो के साथ मारपीट किया गया, होटल को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया, सभी ने पुलिस प्रशासन से ऐसे अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा, ज्ञापन देने में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, पार्टी के प्रवक्ता छोटे खान,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजधर दुबे, अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इश्तियाक अंसारी, कोन ब्लॉक अध्यक्ष अशोक गुप्ता, संतोष यादव, जिला सचिव राम नाथ दुबे व अन्य कांग्रेस जन एवं व्यापारी मौजूद रहे,