मिर्ज़ापुर पुलिस की लाख कार्यवाही के बाद भी चोरो के हौसले बुलन्द है , जगह जगह cctv, पास में पुलिस चौकी, लेकिन तब भी चोर चोरी करने में सब पर भारी , बीती रात थाना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकी अस्पताल अंतर्गत जिला मंडलीय अस्पताल में हौसला बुलन्द चोरों का आतंक की एक डॉक्टर की अस्पताल परिसर स्थित आवास पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें लगी बैटरी सहित गाड़ी में रख्खे अन्य सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गए , मिली जानकारी के अनुसार जिला मंडलीय अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डाo सुनील सिंह की कार अस्पताल परिसर स्थित आवास पर खड़ी रही , चोरो द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़ कर उसमें लगी बैट्री व रख्खा अन्य सामान चोर उठा ले गए , डाo सुनील सिंह ने चौकी प्रभारी अस्पताल को चोरी की सूचना दी ,