मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र से पुलिस ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का फर्जी पश्नपत्र बनाकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन व 9000 रूपये बरामद के साथ कुछ फर्जी दस्तावेज बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार ये लोग फर्जी पेपर बनाकर परीक्षार्थियों को बेचने का काम कर रहे थे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस ग्राम मनकठी से 1. अनिल कुमार बिन्द पुत्र बेचन लाल बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना, 2. परमात्मा प्रसाद बिन्द उर्फ पीपी पुत्र राजकिशोर निवासी मनकठी थाना जिगना व 3. विष्णु कुमार बिन्द उर्फ राजा पुत्र धर्मराज बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार के कब्जे से फर्जी फर्जी दस्तावेज पश्नपत्र को बरामद किया गया सभी पर धारा 420, 467, 468 में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही पूरा कर जेल भेजा गया ,